सऊदी प्रिंस बना एक शख्स
जोकि वास्तव में था नकली सऊदी प्रिंस
लेकिन लोगों को सामने खुद को असली सऊदी प्रिंस के रूप में पेश किया
फर्जी प्रिंस बनकर लोगों से ठगे 80 लाख डॉलर
मामले का खुलासा होने के बाद आरोपी गया जेल

मिली 18 साल जेल की सजा
फ्लोरिडा का रहने वाला था नकली प्रिंस बनने वाला शख्स
48 साल का एंथनी गिग्नेक बनता था सऊदी प्रिंस
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक उसने कई घोटालों को दिया अंजाम
पैसे के दम पर वो खुद को मीर शख्स के तौर पर पेश करता था

लोगों के सामने अपनी धाक जमाने के लिए वह फर्जी डिप्लोमैटिक क्रिडेशिंयल और बॉडीगार्ड रखा करता था
खुद को खालिद बिन अल-सऊद बताता था एंथनी गिग्नेक
उसने मियामा के पॉश इलाके फिशर आईलैंड में घर बना रखा था
वह महंगी गाड़ियों से घूमा करता था ताकि खुद को अमीर दिखा सके

उसे लोग साऊदी का प्रिंस समझते थे और उसे पैसे दिया करते थे
लोग उसके बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर किया करते थे
जिससे वह उसे निवेश कर उन्हें फायदा पहुंचा सके
गिग्नेक ने अपने अर्पाटमेंट में ‘सुल्तान’ नाम से एक बोर्ड लगा रखा था

गिग्नेक लोगों के पैसों से ही महंगे कपड़े खरीदता था
वह प्राइवेट जेट से सफर किया करता था
कोलंबिया में जन्मे गिग्नेक को सात साल की उम्र में मिशिगन में एक परिवार ने गोद लिया था
गिग्नेक को पहले भी 2017 में गि’र’फ्ता’र किया जा चुका है
एंथोनी गिग्नेक पिछले तीन दशकों से लोगों के सामने खुद को फर्जी तरीके से सऊदी राजकुमार के रूप में पेश कर रहा था

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *