झारखंड की राजधानी रांची से कुछ किलोमीटर की दुरी पर स्थित गुमला सदर थाना क्षेत्र स्थित एनएच-43 पर मंगलवार को यात्रियों से भरी एक बस जलकर राख हो गई. बस ट्रक से टकरा गयी थी. जिसके कारण अनियंत्रित होकर खेत में घुस गई और उसमें अचानक आग लग गई.
जिसके बाद यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई. लोगों ने तेजी से नीचे कूदकर अपनी जान बचाई. इस हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई.वैभव नामक बस में करीब 50 यात्री सवार थे और गुमला से रांची की ओर जा रहे थे. रास्ते में खोरा भरसा गांव के पास जैसे ही बस पहुंची सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई.
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक के ड्राइवर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. इधर, ट्रक से टकराने के बाद बस तेजी से बाईं ओर खेत में उतर गई और एक पेड़ से जा टकराई.
इसके फौरन बाद बस में आग लग गई. यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई और सभी तेजी से बस से नीचे उतरने लगे. हादसे की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और फायर बिग्रेड को खबर दी गई. जब तक दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंचती, बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई.
इनपुट:DBC