जिन लोगों को काजु खाना पसंद हैं उनके लिए एक बड़ी खुशखबरी है. लेकिन जो मोबाइल और टीवी के शौकिन हैं उनके लिय बुरी खबर है, क्योंकि अब ये मंहगे हो जाएंगे. बता दें कि केंद्र सरकार ने काजू के दाम को कम करने का फैसला किया है. इस बात का ऐलान केंद्रीय वित्त मंत्री औरन जेटली ने आज अपने भाषण के दौरान किया है. उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि अब काजू खाइए क्योंकि अब देश में काजू सस्ते हो जाएंगे.
इसके अलावा भी उन्होंने जो बड़ी घोषणाएं की वो इस प्रकार हैं:
-नौकरीपेशा लोगों के लिए टैक्स में कोई बदलाव नहीं… 40 हज़ार का स्टैंडर्ड डिडक्शन मिलेगा
-सीनियर सिटिज़न को मेडिक्लेम में 50 हज़ार तक छूट..
-इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं
-राष्ट्रपति का वेतन 5 , उप-राष्ट्रपति का 4 और राज्यपाल का वेतन 3.5 लाख होगा
-सांसदों के भत्ते हर पांच साल में बढ़ेंगे..सांसदों का वेतन तय करने के लिए नया कानून”
-गोल्ड के लिए नई नीति जल्द
-विनिवेश के लिए 80 हजार करोड़ रुपये का लक्ष्य”
-तीन सरकारी बीमा कंपनियों के शेयर मार्केट में आएंगे… NIC, UIC, OIC को शेयर मार्केट में लिस्ट कराया जाएगा
-देश में बिटकॉइन जैसी क्रिप्टो करेंसी नहीं चलेगी”
-मोबाइल फोन और टीवी खरीदना अब महंगा होगा
-म्युचुअल फंड की कमाई पर आपको 10% टैक्स देना होगा
-देश में 5G नेटवर्क शुरू करने के लिए चेन्नई में रिसर्च… आदि