आपके घर में रखा गैस सिलिंडर आपको दिला सकता है 50 लाख का फायदा, जानिए कैसे ? आजकल हम सभी के घर में आसानी गैस सिलिंडर पाए जाते है . शहरों की बात तो छोडिये आजकल तो गाँवो में भी गैस सिलिंडर का इस्तेमाल होना शुरू हो गया है और पर्यावरण की दृष्टि से देखा जाये तो यह बहुत ही अच्छा भी है . लेकिन आये दिन लापरवाही के कारण सिलिंडर फटने जैसी घटनाएं सुनने में आती है .
आज हम आपको जिस नियम के बारे में बताने वाले है वो आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है और इसकी जानकारी होना आपको होने वाले नुक्सान से बचा सकता है . जी हाँ गैस सिलिंडर से जुड़ा ऐसा नियम जो न सिर्फ लोगों की जान बचा सकता है और अगर लापरवाही से कोई हादसा हो भी जाए तो इसकी क्षति पूर्ति भी कर सकता है .
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हर LPG उपभोक्ता का 50 लाख रुपए तक का इंश्योरेंस होता है . इसके लिए उपभोक्ता को कोई मासिक प्रीमियम नहीं भरना होता है . हर साल गैस सिलिंडर फटने से कई हादसे होते हैं लेकिन आम लोगों को अपने अधिकारों की पूरी जानकारी नहीं जिसके कारण वह इसका लाभ नही उठा पाते है .