बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और NDA नेता जीतन राम मांझी को बीजेपी के तरफ से जल्द ही बड़ा तोहफा मिल सकता है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो कुछ दिनों से नाराज दिख रहे मांझी के लिए बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और उजियारपुर सांसद नित्यानंद राय ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से मुलकात की है. इस दौरान बिहार में उपचुनाव में सीट बंटवारे को लेकर मंथन हुआ.
कहा जा रहा है कि मांझी की मांग के मुताबिक उन्हें जहानाबाद सीट मिल सकती है, जिसपर वो अपने प्रत्याशी की खड़ा करेंगे. मालूम हो कि केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी रालोसपा ने भी इस सीट पर द्वेदारी की है.
बता दें कि आज बिहार में होनेवाले उपचुनाव को लेकर हिंदुस्तान अवाम मोरचा ने हम की कोर कमिटी की आज अहम बैठक बुलायी थी. बैठक में जहानाबाद सीट की उम्मीदवारी को लेकर बिहार के पूर्व सीएम एवं हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी को अधिकृत किया गया है. जिसके बाद जहानाबाद की उम्मीदवारी को लेकर जीतन राम मांझी अंतिम फैसला लेंगे.
गौरतलब हो कि इससे पहले हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने दावा किया था कि चाहे कुछ हो जाए उनकी पार्टी हर हाल में जहानाबाद सीट के लिए 11 मार्च को होने वाले उपचुनाव लड़ेगी. इसके लिए अगर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से भी बात करनी पड़े तो करेंगे.