बिहार में एक के बाद एक करके लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही है. जो बिहार के सभी लोगों को दहला दे रही है. बता दें कि फिर एक दर्दनाक हादसा हो गया है, जिसने पुरे बिहार को दहला दिया है.
इस हादसे में भी कई जाने गई हैं. जिसको लेकर त्राहिमाम मची हुई है. लोगों के बीच कोहराम मचा हुआ है.
बता दें कि सुपौल में सोमवार देर शाम एक यात्री बस जेसीबी से टकरा गई. दुर्घटना में छह यात्रियों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों घायल हो गए. जानकारी के अनुसार अररिया के नरपतगंज-फारबिसगंज फोर लेन पर पंचगछिया चौक के समीप जाेगबनी से सुपौल जा रही एक यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
पंचगछिया के समीप दूसरी ओर से आ रही जेसीबी से बस की सीधी टक्कर हुई. इस दर्दनाक हादसे में छह लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.
स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से बस के अंदर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया. घायलों को इलाज के लिए नरपतगंज ले जाया गया. कुछ घायलों की स्थिति को गंभीर देख डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए फारबिसगंज रेफर कर दिया है. इस घटना के बाद बस से यात्रा करने के नाम पर लोगों के बीच घबराहट का माहौल है.