एक बार फिर से राजधानी पटना अनसेफ ज़ोन के रूप में सामने आई है. यहां दिनदहाड़े कुछ लोगों ने अपराधिक वारदात को अंजाम देने की कोशिश कर यह साबित कर दिया है अपराधियों का मनोबल अभी भी टुटा नहीं हैं. जो आम आदमियों के लिए बुरा संकेत हैं. क्योंकि इस बार पटना के बेहद ही खास इलाके में अपराधियों ने अपने बुलंद हौसले का परिचय दिया है.
यह सनसनीखेज मामला एक युवक के अपहरण की कोशिश के दौरान रोकने पर पुलिसकर्मियों को कुचलने का है. यह बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह पटना के सचिवालय थाना अंतर्गत सड़क पर एक युवक के अपहरण की कोशिश कर गई. वारदात को अंजाम देकर ऑटो से भागने के दौरान जब पुलिस ने रोका तो अपराधियों ने पुलिसकर्मियों को कुचल दिया. घटना में कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए.
इस बीच पुलिस ने ऑटो का पीछा कर उसे पकड़ लिया. उसमें सवार दो अपराधियों से पूछताछ की जा रही है. ऑटो को जब्त कर लिया गया है. मालूम हो कि पिछले कुछ महीनों से पूरा बिहार आपराधिक घटनाओं से थर्राया हुआ है. ऐसे में पटना में दिन के उजाले में अपहरण जैसी घटना को अंजाम देने की कोशिश करना नीतीश सरकार के कानून व्यवस्था पर सवाल करता है.