भागलपुर। स्मार्ट सिटी योजना से शहर में 23.7 किलोमीटर स्मार्ट सड़क का जाल बिछेगा। इसके लिए 19 सड़कों का चयन किया गया है। निर्माण में 140 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इससे रिवर फ्रंट और प्रमुख सड़कों से जोड़ा जाएगा। पीडीएमसी ने इसका डीपीआर तैयार कर 30 मार्च को स्मार्ट सिटी के सीईओ श्याम बिहारी मीणा को सौंप दिया है। चेयरमैन और बोर्ड की स्वीकृति के बाद एजेंसी चयन के लिए निविदा निकाली जाएगी। एक सप्ताह में आरएफपी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। एक किलोमीटर सड़क निर्माण पर अनुमानित 11 करोड़ रुपये व्यय होंगे। राशि की कमी होने पर शेष कार्य विभिन्न योजना मद की राशि से की जाएगी। निर्माण कार्य देश की बड़ी कंपनियों से कराया जाएगा।
शहर में कहीं आठ मीटर तो कहीं 18 मीटर चौड़ी सड़कें हैं। जहां जैसी सड़क वहां उसी अनुरूप वन लेन, टू लेन और फोर लेन का निर्माण होगा। शहर में 15 किलोमीटर सड़क राज्य प्लान की योजना से विकसित की जाएगी।
इन सड़कों का किया गया सर्वे
– जीरोमाइल से तिलकामांझी चौक : 2.2 किमी.
– तिलकामांझी चौक से कचहरी चौक : 1.2 किमी.
– मनाली चौक से कचहरी चौक : 0.66 किमी.
– मनाली चौक से नया बाजार : 2 किलोमीटर
– नयाबाजार से नरगा चौक : 3.9 किलोमीटर
– नयाबाजार से कोतवाली : एक किलोमीटर
– दीपनगर चौक से खलीफाबाग चौक : .06 किलोमीटर
– कचहरी चौक से भोलानाथ पुल : एक किलोमीटर
– भोलानाथ पुल से कोयला डीपो : .44 किलोमीटर
– कोयला डीपो से तातारपुर : 1.6 किलोमीटर
– कोतवाली से मंदरोजा चौक : .34 किलोमीटर
– सराय चौक से स्टेशन चौक : 0.9 किलोमीटर
– कोतवाली चौक से तातारपुर : एक किलोमीटर
– लहेरी टोला से एमपी द्विवेदी मार्ग : .54
– कचहरी चौक से कोयला डीपो : 1.6 किलोमीटर
– कोतवाली चौक से शहीद भगत सिंह चौक : 1.2 किलोमीटर
– कोतवाली चौक से स्टेशन चौक :0.54 किलोमीटर
– कचहरी चौक से मनाली चौक 0.66 किलोमीटर
– तिलकामांझी से मनाली चौक : 1.51 किलोमीटर
इनसेट :-
मुख्य बाजार में वाहनों का नहीं होगा प्रवेश
स्मार्ट सड़क में खलीफाबाग से स्टेशन चौक तक की सड़क को शामिल किया गया है। मुख्य बाजार होने के कारण इस मार्ग पर वाहनों का प्रवेश नहीं होगा। बाजार आने वाले लोगों की गाड़ियों की पार्किंग के लिए जिला स्कूल मार्ग में व्यवस्था की जाएगी।
स्मार्ट सड़क में सुविधा
– निश्शक्तों के लिए फुटपाथ पर ट्राइसाइकिल चलाने की सुविधा।
– सड़क क्रास करने पर ट्रैफिक सिग्लन रेड हो जाएगा।
– स्टील का स्मार्ट डस्टबिन जो इंटेलिजेंट मॉनेट¨रग सिस्टम से जुड़ा होगा।
– अंडर ग्राउंड रिचार्ज पीट का निर्माण किया जाएगा।
– स्मार्ट पोल में पर्यावरण की जानकारी के लिए सेंसर, वीडियो सर्विलांस, आर्द्रता, तापमान की सूचना, वाइफाइ और हॉट स्पॉट की सुविधा होगी।
– एलईडी लाइट पोल इलेक्ट्रिक सेविंग यंत्र से लैस होगा।
– स्ट्रीट लाइट में ऑटो ऑन-ऑफ की व्यवस्था होगी।
– वाहनों की संख्या की गणना के लिए सेंसर लगेगा।
– स्मार्ट वाटर एटीएम से लोग आरओ का पानी ले सकेंगे।
– अंडर ग्राउंड बिजली के तार, पाइप लाइन और ड्रेन की सुविधा होगी।
स्मार्ट सड़क में बाधा
तिलकामांझी चौक से नयाबाजार तक स्मार्ट सड़क के निर्माण के लिए वृक्ष काटने की अनुमति नहीं मिली है। इसे हटाने के लिए पर्यावरण विभाग से अनुमति नहीं मिलने पर सड़क की चौड़ाई 10.5 मीटर ही रह जाएगी। पटलबाबु रोड का मामला हाईकोर्ट में चल रहा है। समाधान होने पर ही कार्य हो पाएगा।
INPUT:JMB