अभी अभी हाल ही में डाटा लीक की खबरों ने पुरे भारत के लोगों को टेंशन में डाल दिया था. उसके बाद एक बार फिर से ऐसी खबर सामने आयी है जो केंद्र सरकार पर सवाल खड़े कर रही है. मीडिया में चल रही कुछ बड़े न्यूज़ वेबसाइट की खबरों के अनुसार रक्षा मंत्रालय के वेबसाइट को हैक कर लिया गया है. जो देश की सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा साबित हो सकता है.
न्यूज़ एजेंसी ANI ने इस खबर के बारे में ट्विट किया है, जबकि NBT ने भी यह जानकारी ट्विटर पर दी है. ANI ने यह लिखा है ‘Ministry of Defence website hacked, Chinese characters appearing on the website home page.’
जबकि NBT में हिन्दी में लिखा है ‘रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट हैक, पेज पर दिख रहे हैं चीनी अक्षर’
रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट हैक, पेज पर दिख रहे हैं चीनी अक्षर pic.twitter.com/5fZZfoq6Hp
— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) April 6, 2018
इस मामले में और भी अपडेटेड जानकारी के लिए अखंड इंडिया की टीम के साथ बने रहे. हमारे टीम के सदस्य इस मामले की हर छोटी बड़ी जानकारी जुटाने में लग गये हैं. हम जल्द ही आपको इस मामले की ताजी जानकारी से रुबुरु करायेंगे. अगर यह जानकारी आपको पसंद आई तो इसे लाइक और शेयर करे. ताकि हमारा मनोबल और भी बढ़े. साथ ही हम आपके लिए अधिक से अधिक समाचारों का संकलन भी करते रहे.