रियाद- सऊदी में इन दिनों काफी नौकरियां निकाली गयी है. यह नौकरियां सऊदी नागरिकों के लिए तो है ही अच्छी बात यह है कि सऊदी में प्रवासियों के लिए भी नयी नौकरियां निकाली जा रहीं है. बिन सलमान के विज़न 2030 के तहत जहाँ प्रवासियों को सऊदी से बाहर किया जा रहा है. वहीँ सऊदी के प्रवासियों और सऊदी नागरिकों को नौकरी देने वाले फैसले ने सभी प्रवासियों को फिर से खुश कर दिया है.
सऊदी गेजेट के मुताबिक, सऊदी ने हाल ही में 66,000 कंस्ट्रक्शन (निर्माण) के क्षेत्र में नौकरियां निकाली है. हाल ही में सांख्यिकी में सामान्य प्राधिकरण (गास्टैट) द्वारा जारी एक आधिकारिक रिपोर्ट में कहा गया है कि सऊदी में 350,000 से ज्यादा नई नौकरियां निकाली गयी है. इन नौकरियों में से 140,000 नौकरियां सऊदी नागरिकों को दी जायेंगे जबकि बाकी 210,000 प्रवासी श्रमिकों को दी जाएंगी.
प्रवासियों के लिए खुशखबरी
सऊदी गेजेट के मुताबिक, सऊदी ने सऊदी नागरिकों और प्रवासियों के लिए कुल 350,000 नौकरियां निकाली है जिसमें से ज्यादा नौकरियां प्रवासियों के लिए दी गयी है. अब प्रवासियों को नौकरी के सिलसिले में उदास होनी होने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी.
सऊदी प्राधिकरण ने कहा कि पिछले साल नौकरियों के 116,000 पद खाली थे, जिसमें 35,000 व्यापार और रेस्तरां क्षेत्र और 21,600 निर्माण क्षेत्र शामिल थे. लेकिन इस बार सऊदी ने व्यापार और रेस्तरां क्षेत्रों में लगभग 107,000 नई नौकरियों, निर्माण क्षेत्र में 66,000 और उद्योग क्षेत्र में 56,000 से ज़्यादा की उम्मीद है.
विज़न 2030 का उद्देश्य
सऊदी के विजन 2030 का उद्देश्य 2030 तक बेरोजगारी की दर सात प्रतिशत तक कटौती करना है, साथ ही सऊदी नागरिकों को नौकरियां सुनिश्चित कराना है.
सऊदी अधिकारियों के मुताबिक, सऊदी अरब में 11 मिलियन विदेशी कर्मचारी काम करते है. सउदी के रोजगार को प्रोत्साहित करने के लिए नई फीस और सेक्टर प्रतिबंधों को भी पेश कर रहे हैं. पिछले 10 सालों में सऊदी नागरिकों 433,000 नौकरियों को जोड़ दिया है, लेकिन यह नौकरियां प्रवासियों को दी गयी थी.