बिहार में ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब एक महिला अधिकारी के हाथों में एंटी नक्सल ऑपरेशन की कमान होगी. बता दें कि वो महिला आईपीएस अधिकारी चारू सिन्हा हैं. चारू सिन्हा 1996 बैच की महिला आइपीएस अधिकारी हैं. जिन्होंने बुधवार को सीआरपीएफ बिहार सेक्टर के आइजी की कमान संभाली है.
बिहार सेक्टर के आइजी एमएस भाटिया को सीआरपीएफ के दिल्ली स्थित महानिदेशालय में आइजी (प्रशासन) के रूप में तैनात किया गया है. बिहार में सीआरपीएफ की आइजी के रूप में किसी महिला अधिकारी की तैनाती का यह पहला मामला है. सीआरपीएफ के बिहार सेक्टर मुख्यालय में बुधवार को आइजी चारू सिन्हा के स्वागत में तथा एमएस भाटिया की विदाई के लिए एक समारोह का आयोजन किया गया था. चारू सिन्हा इससे पूर्व तेलंगाना पुलिस की एंटी करप्शन ब्यूरो में बतौर निदेशक कार्यरत थी.
बिहार के नक्सल प्रभावित जिलों में फिलहाल सीआरपीएफ की कुल 35 कंपनियां तैनात हैं. इसके अलावा कोबरा 205वीं वाहिनी सीआरपीएफ की दो कंपनियां और 235वीं वाहिनी की छह टीमें जमुई में नक्सल विरोधी अभियान चला रही हैं.
अपडेटेड जानकारी के लिए अखंड इंडिया की टीम के साथ बने रहे. हमारे टीम के सदस्य हर छोटी बड़ी जानकारी जुटाने में लग गये हैं. हम जल्द ही आपको ताजी जानकारी से रुबुरु करायेंगे. अगर यह जानकारी आपको पसंद आई तो इसे लाइक और शेयर करे. ताकि हमारा मनोबल और भी बढ़े. साथ ही हम आपके लिए अधिक से अधिक समाचारों का संकलन भी करते रहे.