दोस्ती और प्यार न जात-पात देखते हैं और ऊँच-नीच, इन दोनों के चीजों के लिए दुरी भी मायने नहीं रखती है क्योकि जमाना सोशल मीडिया का है. बता दें बिहार के भागलपुर की लड़की ने पहले सोशल मीडिया के माध्यम से एक हरियाणवी लड़के से दोस्ती की और धीरे धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई. उसके कुछ दिनों बाद दोंनो शादी का फैसला कर लिया और भागलपुर की युवती हरियाणवी छोरे की दुल्हन बन गई. इस शादी की लड़के के घरवालों इस शादी को स्वीकार कर लिया लेकिन लड़की के परिवारजन इस शादी से काफी नाराज है.
युवती के भागलपुर के नाथनगर की रहने वाली है. जबकि लड़का पानीपत कर रहने वाला. कुछ दिनों के पहले लड़का पानीपत से नाथनगर आया और लड़की को लेकर वापस पानीपत चला गया. वहां लड़के ने परिजनों को मनाकर शादी रचा ली. एक दिन बाद दोनों ने कोर्ट में शादी रजिस्टर्ड करा दी. इसी बीच लड़की के पिता ने मार्च महीने में बेटी के गायब होने की शिकायत नाथनगर थाने में की. लेकिन कुछ दिन बाद लड़की ने परिजनों को फोन कर शादी की जानकारी दी. जिस नंबर से युवती ने फोन किया, परिजनों ने उस नंबर को पुलिस को दे दिया. पुलिस को खोजबीन करने पर दोनों शनिवार देर रात नाथनगर थाना पहुंचे. दोनों ने पुलिस को सारी बात बताई. अभी दोनों पुलिस की हिरासत में है. मंगलवार को दोनों का बयान दर्ज कराया जाएगा.
हरियाणा के पानीपत जिले के समालखान थाना क्षेत्र के रहने वाले राकेश कुमार ने बताया कि वह ऑमेजन कंपनी में काम करता है. एक साल पहले दोनों की फेसबुक पर दोस्ती हुई. दोनों के बीच घंटों फोन पर बात होती थी. दोनों बालिग थे. इस कारण दोनों ने शादी कर ली. नाथनगर के चंपानगर तांतीबाजार गढ़ैया टोल की रहने वाली युवती ने अपनी मर्जी से शादी की बात की स्वीकारी है, उसने यह भी बताया कि वो अपने वैवाहिक जीवन से काफी खुश हैं. नाथनगर थानाध्यक्ष की माने तो पुलिस युवती के बयान को दर्ज कर लिया गया है. यह बयान न्यायालय में दर्ज होगी. इसके बाद न्यायालय का जैसा आदेश होगा उसी के अनुसार आगे का एक्शन लिया जायेगा.