मिडिल ईस्ट में चल रहे संघर्ष में हर रोज इसरायली गोलीबारी से फिलिस्तीनियों की मौत हो रही है. जिससे सभी देश चिंतित हैं.संयुक्त राष्ट्र ने भी अपनी चुप्पी बनायीं हुई है.
एर्दोगान ने संयुक्त राष्ट्र को कहा की …
संयुक्त राष्ट्र की चुप्पी के बाद तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तय्यिप एर्दोगान ने कहा कि “इस सप्ताह के शुरू में विरोध प्रदर्शन के दौरान गाजा पट्टी में 60 से अधिक फिलिस्तीनियों की हत्या के दौरान इजरायली सुरक्षा बलों के साथ सामना करते समय संयुक्त राष्ट्र समाप्त हो गया था.”
बुधवार को तुर्की की राजधानी अंकारा में एर्दोगान ने गाजा में इसरायली गोलीबारी से हुई फिलिस्तीनियों की हत्या पर संयुक्त राष्ट्र के निरंतर जवाबों में कमी आने की वजह से कहा की “संयुक्त राष्ट्र खत्म हो चूका है.”
60 से ज्यादा फिलिस्तीनियों की हुई मौत
वर्ल्ड न्यूज अरेबिया ने आपको पहले भी खबर दी थी की सोमवार को अमेरिकी एम्बेसी के जेरुसलम में शिफ्ट होने के बाद क्षेत्र में एक नया विवाद पैदा हो गया था, जिसके बाद गाजा में कई फिलिस्तीनियों ने विरोध प्रदर्शन किया और जिसमे इसरायली हमलों से 60 से अधिक फिलिस्तीनियों की मौत हो गयी.
वर्ल्ड न्यूज अरेबिया ने आपको पहले भी खबर दी थी की इस हमले में 2,700 से अधिक घायल हो गए. इजराइल अपनी सेना को लाइव गोला बारूद का उपयोग करने की अनुमति देता है जो की अंतरराष्ट्रीय कानून के खिलाफ है. अल जजीरा की खबरों के अनुसार इजराइल पर एर्दोगान ने अत्याचार का आरोप लगाया और कहा की तुर्की गाजा में घायल हुए फिलिस्तीनियों को गाजा से बाहर लाकर अस्पताल में शिफ्ट करेगी.