आज कल स्टंट की फोटो/विडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते . अक्सर हम देखते हैं की लोग खुद अपनी जिन्दगी को जोखिमों में डालकर स्टंट करते हैं और फिर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं.ऐसा ही कुछ ऐसा मामला सऊदी अरब में इन दिनों ट्रेंडिंग में है और सऊदी सोशल मीडिया यूजर स्टंट करने वाले युवक की जमकर आलोचना कर रहे हैं.
सऊदी पुलिस ने किया व्यक्ति को गिरफ्तार
विडियो में देखा जा सकता है की सऊदी युवा जो की तेजी से आ रहे ट्रक के सामने कूदकर अपने जीवन को खतरे में डाल रहा है. उसे सऊदी यातायात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
खलीज टाइम्स के अनुसार सऊदी यातायात पुलिस द्वारा उनके सोशल मीडिया हैंडल पर जारी एक बयान में कहा गया है की “युवा जो विडियो में दिखाई दे रहा है, उसे मदीना में एक मोटरवे में तेज ट्रक के सामने कूदते हुए देखा गया, जो खुद के जीवन के साथ-साथ दूसरों के जीवन को भी खतरे में डाल रहा था . हालांकि इस व्यक्ति को अब गिरफ्तार कर लिया गया है.” उसे आगे की प्रक्रिया के लिए सार्वजनिक अभियोजन पक्ष में भेजा जाएगा.”
अरब मीडिया में सूत्रों की रिपोर्ट में सऊदी युवा ने अपने एक मित्र को इस स्टंट का विडियो बनाने के लिए कहा.सोशल मीडिया पर इस विडियो के वायरल हो जाने के बाद सऊदी यूजर्स ने युवा को अत्यधिक दंड देने की मांग की.