जिले के बड़हरिया थानाक्षेत्र में दो समुदायों के बीच हुई हिंसक झड़प में लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं। कब्रिस्तान की घेराबंदी को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हुई उसके बाद बात बढ़ते ही लोग आपस में भिड़ गए। दोनों तरफ से हुई पत्थरबाजी में कई लोग घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक जिले के बड़हरिया कसाई मोहल्ले और खानपुर गांव के लोगों के बीच उपजे विवाद के बाद पथराव शुरू हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम पूरी तैयारी के साथ पहुंची और एक दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया। पूरी इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
सिवान से हैं जाने लें यह भी खबर:
सिवान। चैनपुर बाजार स्थित एक दुकान से तीन जिंदा बम मिलने से आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक बड़ा हादसा होने से बचा लिया। वहीं मौके से दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। दरअसल, मंगलवार की सुबह चैनपुर में पुलिस गश्ती कर रही थी। इसी दौरान पुलिस की जीप को देखकर दो लोग छिपने लगे। जब पुलिस को शक हुआ तो दोनों को दौड़कर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से मार्केट में रखें तीन बम बरामद कर पूछताछ में जुटी हुई है। फिलहाल दोनों को हिरासत में लिया गया है जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। फिलहाल किसी तरह की कोई हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इनपुट: JMB