कोच्चि एयरपोर्ट पर आज एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, श्रीलंकाई एयरलाइन UL-168 टेक ऑफ के दौराव रनवे की लाइट से जा टकराई. इस विमान में 227 यात्री सवार थे और टेक ऑफ के लिए तैयार थी, तभी यह हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं.

एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक, प्लेन रनवे लाइट से जा टकराई जिसके बाद प्लेन का एक पहिया टूट गया. इस घटना के बाद फ्लाइट को कैंसिल कर दिया गया है. इस हादसे के बाद रनवे को कुछ देर के लिए बंद कर दिया गया था, लेकिन अब खबर है कि यह शुरू कर दिया गया है

जाने यह खबर भी:
श्रीलंका एयरवेज के एक विमान को कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पर उतरने के दौरान तेज हवाओं के चलते समस्या पेश आई. हालांकि, इसमें कोई भी यात्री हताहत नहीं हुआ. हवाईअड्डा सूत्रों ने बताया कि यूएल 167 श्रीलंका एयरबस शाम तीन बजकर 55 मिनट पर हवाईअड्डा पर उतरी. लेकिन तेज हवाओं के चलते इसने निर्धारित स्थान से एक मीटर आगे जमीन को छूआ. सूत्रों ने बताया कि इसमें कोई भी हताहत नहीं हुआ. सभी 248 यात्री सुरक्षित हैं. देश दुनिया की खबरों की जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहें.
इनपुट:ndtv

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *