अभी अभी कुवैत से एक बड़ी खबर आ रही है आपको जानकारी के लिए बता दे कि कुवैत में एक भारतीय छात्र कुवैत के अल हम्मादी माध्यमिक विद्यालय से  Ben तो किया ही गया है साथ ही पूरे कुवैत में उसे किसी भी विद्यालय में जगह ना देने के लिए तारे विद्यालयों को आदेश जारी किया जा चुका है.

आदेश के अनुसार इस छात्र को कुवैत के किसी भी विद्यालय में पढ़ाई करने की इजाजत नहीं होगी और ना ही किसी तरीके के कार्यक्रम में उसे भाग लेने की इजाजत होगी,  ऐसा कुवैत के अधिकारियों ने बताया.

मामले के बाबत यह जानकारी मिली है कि कुवैत के अल-अहमदी में एक परीक्षा के दौरान  यह छात्र चोरी कर रहा था इसी बीच परीक्षक ने उक्त विद्यार्थी को पकड़ लिया और कक्षा से बाहर जाने को कहा इस पर विद्यार्थी तमतमा उठा और काफी जोर का एक मुक्का परीक्षक के मुंह पर मारता था जिसके वजह से परीक्षक घायल हो गया और तुरंत फर्श पर गिर पड़ा.

इस मामले की जानकारी मिलने के बाद मुख्य परीक्षा परीक्षक ने परीक्षा कक्षा में लगे हुए वीडियो कैमरे को देखा तो उन्होंने पाया कि छात्र परीक्षा के दौरान धोखा दे रहा था और यह देखने के बाद परीक्षक उस छात्र के करीब आ जाता है और उसे परीक्षा से बाहर कर जाने को कहता है इसी बीच छात्र परिषद के ऊपर हमला कर देता है और परीक्षक जमीन पर गिरता है,  इस बीच में छात्र के मित्र युवक को तुरंत शांत होने के लिए कहते हैं और प्रयास करते हैं.

इस पूरे मामले के बाद इस छात्र को कुवैत के किसी भी विद्यालय में प्रवेश से वंचित कर दिया है वह किसी भी तरीके से किसी भी कार्यक्रम कक्षा में कुवैत के अंदर दाखिला नहीं ले सकता है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *