अभी अभी खाड़ी देश में रह रहे प्रवासियों के लिए एक और विचोभ पैदा करने वाली खबर सामने आई है. मामला फिर से पारिवारिक मूल्य और नैतिकता की हत्या करने वाला है.
खाड़ी देश में कार्य कर रहे भारतीय कामगार या कामगारों के लिए स्वदेश 2 साल या 3 साल पर लौटना आम बात है. और यह विलंब कहीं ना कहीं उन परिवारों के लिए ही होता है जिम की बेहतरी के लिए यह कामगार खाड़ी जैसे देश मैं अपनी बदन जला रहे हैं ताकि एक बढ़िया जीवन इनकी आगे वाली पीढ़ी जी पाए.
जो ताजा मामला आया है उस मामले में अब तक मिली जानकारी के अनुसार एक महिला जिसके पति अरब देश में कार्यरत हैं, एक अन्य युवक के साथ प्रेम संबंध शुरू कर दिया प्रेम संबंध इस मुकाम पर पहुंच गया कि महिला ने उस युवक के साथ जाकर शादी करने की ठान ली. जब इस बात का पता अरब में रह रहे पति को लगा तो इस मामले की पूरी जानकारी लेने की और इसके कारण जानने की कोशिश उक्त व्यक्ति ने की.
इस मामले का कारण काफी शर्मनाक रहा सूत्रों के अनुसार महिला ने बताया कि ज्यादा समय मेरे साथ नहीं बिताने के कारण मैं यह फैसला ले रही हूं, क्योंकि पति दो ढाई साल में स्वदेश लौटते हैं अतः इन दरमियान पत्नी अपने आप को काफी अकेला महसूस करने लग गई और इस नए रिश्ते मैं आगे बढ़ गई, पत्नी ने अपने जारी बयान में यह भी कहा कि मुझे अरब वाले के पैसे कि नहीं साथ में रहने वाले मेरे प्रेमी के समय की जरूरत है.
यह मामला राजस्थान के टोकना पंचायत गांव से हैं,
इस मामले पर आगे की मिली जानकारी के अनुसार पति ने यह साफ साफ कह दिया है कि जिस भरोसे के लिए मैं भारत जैसे देश में अपने दिन रात एक कर रहा हूं उस भरोसे के लायक तुम नहीं हो तुम अपने प्रेमी के साथ आगे बढ़कर जीवन का आनंद ले सकती हो