यमन के स्कोरटा द्वीप पर भयानक चक्रवाती तूफान की मार झेल रहे भारतीयों को भारतीय नौसेना के रूप में उनका मसीहा मिल ही गय़ा। बता दें कि ये सभी भारतीय मूल के लोग पिछले 10 दिनों से इस इलाके में चक्रवात के कारण फंस गए थे, जिन्हें बचाने के लिए भारतयी नौसेना ने बचान अभियान शुरु किया था। खबरों की मानें तो सभी पीडित भारतीयों को बचा लिया गया है और वह नौसेना के जहाज में बिल्कुल सुरक्षित हैं।
इस मामले में नौसेना के प्रवक्ता कैप्टन डीके शर्मा ने बयान दिया कि भारतीय नौसेना ने सभी भारतीय नागिरकों को सुरक्षित निकालने के लिए निस्तार ऑपरेशन के तहत शनिवार को आईएनएस सुनयना को अदन की खाड़ी से स्कोरटा द्वीप के लिए रवाना किया। उन्होंने यह भी बताया कि ‘सभी फंसे हुए भारतीयों को स्कोरटा तट से रविवार सुबह ही निकाला गया है। फिल्हाल सभी भारतीय आईएनएस सुनयना पर ही सवार हैं और भारतीय जहाज इन्हें भारत वापस लेकर आ रहा है।’
इस मामले में नौसेना प्रवक्ता ने यह भी बताया कि ‘आपदा प्रभावित द्वाप से बचाकर सभी भारतीयों को जहाज पर ही तत्काल मेडिकल सुविधा, भोजन, पानी और टेलीफोन की सुविधा मुहैया करवाई गई।’ फिल्हाल नौसेना का जहाज तेजी से गुजरात के पोरबंदर की तरफ बढ रहा है।
उन्होंने यह भी बताया कि ‘तीन भारतीय नौकाओं को इस दौरान भारी नुकसान का सामना कर पड़ गया औऱ वह बंदरगाह के निकटवर्ती इलाके में ही क्षतिग्रस्त होकर डूब गईं। अभी एमएसवी सफीना अल खिजर नौका भी लापता बताई जा रही है जिस पर 12 भारतीय सवार थे।’