सऊदी की एक लड़की को भारतीय मूल के एक ड्राईवर से प्यार हो गया. लड़की भारतीय लड़के से इस कदर प्यार कर बैठी की उसने अपना देश भी छोड़ दिया और बिना वीसा के भारत में अवैध तरीके से दाखिल हो गयी. वो नेपाल के रास्ते भारत आ गयी.
यहां से वो दिल्ली चली गई और लड़के से उसने मुलाकात की. फिर दोनों से निजामाबाद जाकर शादी कर ली. कहा जा रहा है कि लड़का तेलंगाना के निजामाबाद का रहने वाला है. जबकि लड़की सऊदी अरब के एक बड़े परिवार की बेटी है. लड़का उसके पिता के पास ड्राइवर के तौर पर काम कर रहा था, जिसकी उम्र 30 वर्ष है.
काम करने के दौरान ही लड़की लड़के को दिल दे बैठी और कहने लगी वो उसके बिना नहीं रह सकती है. फरवरी में जब वह लड़का भारत आया तो लड़की ने भी बताया कि वह जल्द ही भारत आएगी. उसने ऐसा ही किया और नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश कर गई. कुछ दिन बाद ही लड़की के पिता सऊदी अरब एंबैसी के अधिकारियों के साथ हैदराबाद आ धमके. उन्हें दोनों की शादी के बारे में जानकारी नहीं थी. उन्होंने पुलिस में बेटी के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई.
पुलिस ने शुक्रवार को दोनों के बारे पता लगाया, पर सामने आने के बाद लड़की ने वापस जाने से साफ इंकार कर दिया. उसका बयान शनिवार को दर्ज कराया गया. वह भारत में गलत तरीके से दाखिल हुई थी, इसलिए उसने भारत सरकार से उसे भारत में रुकने की इजाजत देने की अपील की है.
उसके प्रेमी पर से अपहरण का आरोप हटाकर केस बंद कर दिया गया है. लड़की अपने प्रेमी के साथ रहने की जीद पर भी अड़ी हुई है. जबकि उसके पिता मानने को तैयार नही है. हालांकि फिर भी लड़की अपने खुदा पर पूरा भरोसा है. वह कह रही है कि चाहे कुछ भी वो अपने प्रेमी को छोड़कर कहीं नहीं जाएगी.