रियाद। काम की तलाश में खाड़ी देशों में जाने वाले भारतीयों के लिए एक बुरी खबर है। सऊदी अरब की सरकार ने विदेशों से आने वाले लोगों पर कुछ प्रतिबंध लगा दिए हैं। अब वे 12 सेक्टर्स में नौकरी नहीं कर सकेंगे। इसमें घड़ी से लेकर चश्मे की दुकान, मेडिकल इक्विपमेंट स्टोर, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक शॉप्स, कार स्पेयर पार्ट्स आउटलेट तक कई सेक्टर्स शामिल हैं।
सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान देश की अर्थव्यवस्था को नया रूप दे रहे हैं। वह विदेश पर इसकी निर्भरता कम करने की कोशिश में हैं। इसका असर यहां रह रहे 30 लाख भारतीयों के साथ ही 1 करोड़ 20 लाख विदेशी वर्कर्स पर भी पड़ेगा। हालांकि, ये प्रतिबंध अगले हिजरी से लागू होंगे, लेकिन इसका प्रतिकूल असर जरूर पड़ेगा।
वहीं, जो भारतीय सऊदी जाने की तैयारी कर रहे थे उन्हें भी झटका लग सकता है। सरकार नए विजन के तहत परफ्यूम, कपड़े, बैग्स, जूते आदि के स्टोर में महिलाओं को रोजगार देना चाहती है। इससे सऊदी की अर्थव्यवस्था में महिलाओं की भागीदारी बढ़ेगी।
सऊदी में अब इस फैसले के आने के बाद भारतीयों के लिए काम की गुंजाइश कम होती जा रही है। दरअसल, सऊदी अरब विजन 2030 पर काम कर रहा है। ऐसे में वह अपने देश के लोगों को रोजगार देने की दिशा में ज्यादा ध्यान दे रहा है।
वहीं, जो भारतीय सऊदी जाने की तैयारी कर रहे थे उन्हें भी झटका लग सकता है। सरकार नए विजन के तहत परफ्यूम, कपड़े, बैग्स, जूते आदि के स्टोर में महिलाओं को रोजगार देना चाहती है। इससे सऊदी की अर्थव्यवस्था में महिलाओं की भागीदारी बढ़ेगी।