NDA में जारी चेहरों की लड़ाई के बीच एक और नेता के चेहरे पर चुनाव लड़े जाने की मांग की गई है. इससे पहले जहां जदयू के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चेहरे पर चुनाव लड़ने की मांग कर रही थी तो वहीं अब RLSP ने अपने नेता और केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा के चेहरे पर चुनाव लड़ने की मांग की है. इस संबंध में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नागमणि ने कहा है कि बिहार में बीजेपी के बाद आरएलएसपी सबसे अधिक जनाधार वाली पार्टी है.
नागमणि ने आगे यह कहा कि यादव के बाद सबसे अधिक (करीब 10 फीसदी) कुशवाहा वोटर हैं. इस आधार पर आने वाले चुनाव हमारी पार्टी के नेता उपेंद्र कुशवाहा के चेहरे पर लड़ना चाहिए. अगर 2020 में बिहार विधानसभा का चुनाव जीतना है तो मुख्यमंत्री के रूप में उपेंद्र कुशवाहा को प्रोजेक्ट करना होगा.
बता दें कि गुरुवार शाम को एनडीए की बैठक होने वाली है जिसमें रालोसपा लीडर उपेंद्र कुशवाहा के शामिल होने पर संशय बरकरार हैं. कहा जा रहा है कि कुशवाहा अन्य कार्यक्रमों में व्यस्त है जिस वजह से वो बैठक में शामिल नही हो सकते हैं. उन्होंने इस बात की जानकारी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय को फोन कर के भी थी. हालांकि नागमणि ने यह कहा है नडीए के भोज में उपेंद्र कुशवाहा और हम सब लोग पूरे दल बल के साथ शामिल होंगे. हम एनडीए के हिस्सा हैं और रहेंगे. गठबंधन में रहकर अपने अधिकार के लिए लड़ रहे हैं.