अभी-अभी खाड़ी देशों में से एक से एक बड़ी खबर आ रही है कुवैत में भारतीय महिला के साथ बदसलूकी की खबर सामने आई, महिला के द्वारा खाड़ी खबर को इस बात की जानकारी दी गई कि वह इस प्रकार की मामलों में पीड़ित है लगातार इस इस मामले को लेकर विदेश मंत्रालय से परिजनों तक खाड़ी खबर ने पहुंचने का काम किया. और आपके सामने पूरा मामला इस प्रकार है पढ़े पूरी रिपोर्ट.
कुवैत में घरेलू सहायिका के तौर पर काम करने वाली एक भारतीय महिला ने अपने नियोक्ता के खिलाफ शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। समाचार पत्र‘ द टाइम्स कुवैत’ के मुताबिक पुलिस अधिकारियों ने बताया कि भारतीय महिला के सिर परचोट का निशान है तथा हाथों और बाहों पर भी खरोंच के निशान हैं।
इस महिला की पहचान नहीं बताई गई है। आरोपी की बहन ने भारतीय महिला को बचाया और अस्पताल पहुंचाया। महिला ने कुवैत में रहने वाले अपने भाई से संपर्क किया। इसके बाद उसके भाई ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता की चिकित्सा रिपोर्ट पुलिस को सौंप दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार महिला के साथ कई तरीके की बदसलूकी की बातें सामने आ रही हैं जिसमें उसे जिस्म तक मांगने की कोशिश की गई, इतना ही नहीं जब महिला ने अपनी इज्जत नहीं देनी चाहि, तब किस भारतीय महिला की इज्जत के ऊपर वार किया गया महिला के साथ बदसलूकी में उसके साथ मारपीट की गई, खाड़ी खबर के लगातार दबाव बनाने के बाद तुरंत मंत्रालय भारत एक बड़ा बयान जारी किया जिसमें कहा कि आरोपियों के ऊपर में त्वरित कार्यवाही की जाएगी और जल्द से जल्द उन्हें सलाखों के पीछे भेजने की पुष्टि करेगी.