अभी अभी भूकंप के तेज झटकों से फिर देश की धरती डोली हैं. जिसके कारण लोगों के बीच दहशत फैल गया और सभी घबराकर घरों से बाहर निकल गये. भूकंप की तीव्रता 5.2 की मापी गई हैं. यह जानकारी क्षेत्रीय भूकंपीय क्षेत्र की ओर से दी गई है. अधिकारियों ने बताया कि इससे किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है. हालांकि लोगों के बीच अफरातफरी मची हुई है.
बता दें कि सोमवार को भूकंप के झटके असम में महसूस किये गये हैं. भूकंप का केंद्र अक्षांश 26.2 डिग्री उत्तर और रेखांश 92.5 डिग्री पूर्व में था. शिलॉंग के भूकंपीय केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार, नागांव जिला स्थित ढिंग से 22 किमी की दूरी पर मध्य तीव्रता वाले भूकंप का केंद्र था. भूकंप का केंद्र अक्षांश 26.2 डिग्री उत्तर और रेखांश 92.5 डिग्री पूर्व में था. इससे पहले 20 जनवरी को असम में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 5.2 दर्ज की गई.
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केन्द्र (एनसीएस) के अनुसार भारत के कुछ स्थानों पर खतरे का स्तर गंभीर है तो कुछ स्थानों पर अति गंभीर है. एनसीएस के बताया है कि इस सूची में दिल्ली के साथ नौ अन्य राज्यों की राजधानियां भी शामिल हैं. अधिकांश भूंकपीय क्षेत्र हिमालय के आस-पास स्थित हैं. इस मामले और भी अपडेटेड जनकारी के लिए हमारी साथ बने रहे.