कुवैत में NBTC कंपनी के कैंप में आग लगने की खबर से दहशत का आलम हैं. लोगो के बीच जहां अफरातफरी मची हुई है तो वहीं सरकारी अधिकारीयों के बीच भी खलबली मच गयी है. आग लगने की वजह शोर्ट सर्किट बताई जा रही है.
मिली ताजा जानकारी के अनुसार जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त कम्पनी कर्मी अपने अपने अपने काम में लगे हुए थे. सबसे पहले आग कंपनी बिल्डिंग के दूसरी मंजिल पर लगी. देखते देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. जिसके बाद मौके पर भगदड़ मच गई.
आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की जा रही है, फायर ब्रिगेड की कई गाडियां मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.
दमकल कर्मी अपनी जान पर खेल कर भभक रही आग को बुझाने में लगे हुए हैं. जबकि बाहर में मौजूद कम्पनी कर्मी भी आग पर काबू पाने में लगे हुए हैं.
अभी तक अगलगी में करोड़ों की सम्पति चल गयी है. खबर लिखे जाने तक किसी भी व्यक्ति के हताहत होने कि खबर नहीं थी.
इस मामले में और भी अपडेटेड जानकारी के लिए खाड़ी खबर की टीम के साथ बने रहे. हमारी टीम के सदस्य इस मामले की हर छोटी बड़ी जानकारी जुटाने में लग गये हैं.
हम जल्द ही आपको इस मामले की ताजी जानकारी से रुबुरु करायेंगे. कृपया इस जानकारी लाइक और शेयर करे. ताकि ऐसी ही हम आपके लिए अधिक से अधिक समाचारों का संकलन भी करते रहे.