जेट एयरवेज से यात्रा करने जा यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है जिसे जानना इस प्लेन में यात्रा करने जा रहे यात्रियों के लिए बेहद जरुरी है. विमानन कंपनी जेट एयरवेज से यात्रा करने वाले यात्री अब सिर्फ अपने साथ एक बैग लेकर इस प्लेन में सवार हो सकेंगे. क्योंकि इस एयरवेज के चेक-इन बैगेज पॉलिसी में बदलाव किया गया है. इस बात का जिक्र जेट एयरवेज की वेबसाइट पर भी किया गया है.
नए चेक-इन बैगेज पॉलिसी के तहत 15 जुलाई के बाद यात्रा करने वाले यात्री अपने साथ एक ही बैग ले जा सकेंगे. जिसका वजन 15 किलोग्राम से अधिक नहीं होना चाहिए. हालांकि इकॉनमी क्लास के यात्री को 2 बैग के साथ यात्रा करने की छूट मिलेगी, जिसका वजन 30 किलों तक होगा, लेकिन दोनों बैगों के वजन 15 किलों से अधिक नही होंगे.
एयरलाइंस ने यह बताया है कि इंटरनैशनल फ्लाइट्स में बैग्स की संख्या पर प्रतिबंध एक साल से लागू है. यह भारतीय एयरलाइंस के लिए नया है, लेकिन कई इंटरनेशनल कंपनियों ने बैग्स की संख्या को पहले ही सीमित कर दिया है. साथ ही उनका यह भी मानना है कि बैग्स की संख्या कम होने से समय की बचत होती है. हालांकि लोग यह कहते हैं कि अधिक वजन के बहाने से विमामन कंपनी अधिक कमाई करती है. मालूम हो कि मौजूदा समय में तय सीमा से अधिक वजन के सामान ले जाने पर यात्रियों को उसका भी शुल्क देने होता है.