सऊदी: उन लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है जो संयुक्त अरब अमीरात(दुबई) आने वाले हैं या आना चाहते हैं. बता दें कि संयुक्त अरब अमीरात ने दुसरे देशों के लोगों को एक बड़ी रियायत देने का ऐलान किया है. जिसके तहत अब जो व्यक्ति दुबई (UAE) पहुंचेंगे उन्हें 48 घंटे का ट्रांजिट वीजा दिया जायेगा. इस सबंध में यूएई सरकार ने भी बयान जारी किया.
यूएई सरकार की ओर से कहा गया है कि दुनिया के किसी भी जगह से दुबई में प्रवेश करने वालों से 48 घंटे तक कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. यूएई सरकार ने ये भी तय किया है कि देश में जॉब के लिए आने वाले लोगों से छह महीने तक टेंप्रेरी वीसा की कोई फीस नहीं लेने का निर्णय लिया है. इस पहल से दुबई के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, प्रतिभाएं आगे आ सकेंगी और देश के राजस्व में बढ़ोतरी होगी.
इतना ही नहीं यूएई सरकार ने दुबई में बिजनेस शुरू करने वालों को भी रियायत देने की घोषणा की है. कहा जा रहा है कि यूएई सरकार का यह फैसला दुबई के लिए काफी लाभकारी साबित होगा. इस फैसले के बाद यहां आने वाले यात्रियों की संख्या भी काफी बढ़ेगी. साथ ही दुबई टूरिजम को भी काफी बढ़ावा मिलेगा. जिससे दुबई का ही आर्थिक फायदा होगा.