आज सऊदी महिलाओं के लिए ही नहीं बल्कि पूरे सऊदी के लिए एक एतिहासिक दिन है. आज सऊदी महिलाओं के ड्राइविंग पर लगे प्रतिबन्ध को हमेशा के लिए खत्म हो गया है. सऊदी महिलाओं का यह सपना सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से सच किया है. महिलाऐं आधी रात से ड्राइविंग करने का इंतज़ार करती दिखी.
आपको बता दें की, अब तक इस इस्लामिक देश में महिलाओं के ड्राइव करने पर पाबंदी थी लेकिन आज से सऊदी की सड़कों पर महिलाओं को कार चलाने का अधिकार मिल गया है. यहां कुछ महिलाएं रविवार को सड़कों पर कार चलाते हुए नजर भी आयीं. सऊदी अरब में महिलाओं के अधिकार बहुत संकुचित रहे हैं.
अल जजीरा की रिपोर्ट से मुताबिक इस महीने की शुरुआत में ही महिलाओं के नाम पर यहां पहली बार ड्राइविंग लाइसेंस देने शुरु हुए हैं. बीते सितंबर महीने में क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की ओर से इस काम के लिए आदेश जारी किया गया है. खबरों के अनुसार सऊदी के क्राउन प्रिंस देश में बदलाव लाना चाहते हैं