सऊदी अरब में महिलाओं पर ड्राइविंग बैन हटने के बाद से उनकी वाहन को चलाने की प्रतिभा निखर कर सामने आ रही है. बता दें कि यहां की असीद-अल हमद नाम की एक महिला ने रेनॉल्ट फॉर्मूला वन कार चलाकर एक नई शुरुआत की है.
इतना ही नहीं हमद वैसी पहली महिला बन गयी हैं जिसनें फ्रेंच ग्रैंड प्री से पहले वे कॉस्टेलेट सर्किट में फार्मूला वन कार चलाई हैं.
सऊदी अरब में महिलाओं को आधिकारिक तौर पर सऊदी की सड़कों पर ड्राइविंग करने की इजाजत हाल ही में मिली थी.
इस मौके को यादगार बनाने के लिए टीम रैनो ने असील को फॉर्मूला वन कार चलने का मौका दिया. असील रैनो टीम की ‘पैशन परेड’ का हिस्सा हैं.
असील ने यहाँ वही कार चलाई जिससे 2012 में अबू धाबी में किमी राइकोनेन ने जीत हासिल की थी. वे पहले ही सऊदी अरेबियन मोटरस्पोर्ट फेडरेशन की पहली महिला सदस्य बन चुकी हैं.
इस बारे में असीद ने यह कहा, “मुझे बहुत पहले से ही रेसिंग और मोटरस्पोर्ट बेहद पसंद था. फार्मूला वन कार चलाना तो मेरे सपनों से बाहर था और मुझे लगता था कि यह बिल्कुल असंभव है.”
सऊदी में महिलाओं का ड्राइविंग छुट देने का फैसला जितना ऐतिहासिक हैं उतना ही सराहनीय भी हैं. जिसका स्वागत अरब के पूरी जनता ने किया है.