एक भीषण नाव दुर्घटना की खबर सामने आई है, जिसमें 100 से अधिक प्रवासियों के मारे जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है. यह घटना लीबिया में हुई है. इस मामले में लीबिया नौसेना के प्रवक्ता अयूब कासेम ने बताया है कि अभी तक नौसेना को 3 बच्चों के शव भी मिले हैं. जबकि 16 को बच्चों को किसी तरह से बचा लिया गया है.
अयूब कासेम के अनुसार यह नौका रबड़ से बनी गई थी और इसमें क्षमता से अधिक लोग सवार थे. नौका से बचाए गए एक पीड़ित के मुताबिक, नौका में अफ्रीका और अरब देशों के लगभग 125 लोग सवार थे, जिसमें दर्जनभर महिलाएं और बच्चे भी थे.लीबिया की नौसेना ने बीते दो सप्ताह में देश के पश्चिमी तट से लगभग 2,000 प्रवासियों को बचाया है और 30 से अधिक लोगों के शव बरामद किए हैं.
इस मामले में और भी अपडेटेड जानकारी के लिए हमारी टीम के साथ बने रहे. हमारी टीम के सदस्य इस मामले की हर छोटी बड़ी जानकारी जुटाने में लग गये हैं. हम जल्द ही आपको इस मामले की ताजी जानकारी से रुबुरु करायेंगे. अगर यह जानकारी आपको जरुरी लगी तो इसे लाइक और शेयर करे. ताकि यह खबर अधिक से अधिक लोगों तक पहुँच सके और पीड़ितों की उचित मदद मिल सके.