Breaking: सऊदी एयरलाइन की भारत में इमरजेंसी लैंडिंग, एक कामगार के साथ हुई ये समस्या

रियाद से ढाका जा रही सऊदी अरब एयरलाइंस की फ्लाइट की सोमवार को अहमदाबाद के सरदार पटेल इंटरनेशलन एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिग करवानी पड़ी। विमान एक यात्री की तबीयत खराब होने के बाद उतरा गया था।

एयरपोर्ट डायरेक्टर मनोज गंगल ने बताया कि, सऊदी एयरलाइन की रियाद से ढाका जा रही एसवी804 फ्लाइट की अहमदाबाद एटीसी के पास मेडिकल इमरजेंसी की रिक्वेस्ट आई थी।

मनोज गंगल ने बताया, कि बीमार यात्री का नाम नजीर अहमद रुना (38) है। जिसे यात्रा के दौरान तकलीफ होने लगी थी। एटीसी अहमदाबाद ने डायवर्जन को तुरंत मंजूरी दे दी। जिसके बाद एयरपोर्ट पर मौजूद डॉक्टर ने यात्री की जांच की और जरूरी उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।



Exclusively Reported First at: Breaking: सऊदी एयरलाइन की भारत में इमरजेंसी लैंडिंग, एक कामगार के साथ हुई ये समस्या

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *