सऊदी: अपनी आदत से मजबूर हुती विद्रोही मानने को तैयार नहीं है. हुती विद्रोहियों ने जहां अभी दो दिन पहले बुधवार को सऊदी के नजरान शहर पर मिसाइल दागी थी तो वहीं अब उन विद्रोहियों ने यहां के एक और शहर पर हमला किया है. मालूम हो कि नजरान शहर पर मिसाइल दागने के बाद हुतियों ने सऊदी की सबसे बड़ी तेल कंपनी अरामको पर भी हमला किया था. उसके बाद हुतियों ने यमन से सऊदी के दक्षिण पश्चिम बंदरगाह शहर जजान पर बलिस्टिक मिसाइल से हमला किया है.

मालूम हो कि हुतियों ने खुलेआम यह दावा भी किया था कि उन्होंने सऊदी की सबसे बड़ी तेल कंपनी अरामको पर हमला किया है. इस मामले प्रवक्ता अल-मलिकी ने कहा कि मिसाइल ने जज़ान को लक्षित किया, और इसका उद्देश्य नागरिक आबादी वाले इलाकों में हमला करना था, लेकिन सऊदी रक्षा बलों ने मिसाइल को बिना किसी हताहत के रोक और नष्ट कर दिया.

अल-मलिकी ने आगे यह कहा, “हुतियों द्वारा यह शत्रुतापूर्ण कार्रवाई सऊदी अरब की सुरक्षा और किसी भी क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खतरों की सुरक्षा के उद्देश्य से संयुक्त राष्ट्र संकल्प 2216 और 2231 के स्पष्ट विद्रोह में गुणात्मक क्षमताओं के साथ हुतियों का समर्थन करने में ईरानी शासन की निरंतर भागीदारी को साबित करती है.”

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *