लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाने की बात पर शुक्रवार को पक्ष और विपक्ष के सभी सांसद उपस्थित हुए. जिनमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी शामिल है. राहुल ने सदन में भाषण भी दिया, भाषण में कई बातें उन्होंने मोदी सरकार और बीजेपी के खिलाफ में कही लेकिन उसके बाद जो उन्होंने किया सब वही देखते रह गए. यह खबर मीडिया में भी काफी वायरल होने लगी है. बता दें कि राहुल ने जैसे ही अपना भाषण समाप्त किया उसके बाद वो उठकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास चले गए, फिर उन्होंने अचानक प्रधानमंत्री को गले लगा लिया. यह देख सदन में मौजूद कई सांसद मुस्कुराने लगे, जबकि कई संसद हंस भी रहे थे.
राहुल ने पीएम मोदी को गले लगाने के दौरान एक बड़ा बयान भी दिया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को लेकर मेरे दिल में कोई गुस्सा नहीं है. उन्होंने पीएम से कहा कि आपके अंदर का जो प्रेम है उसे मैं बाहर निकालूंगा. भले ही बीजेपी मुझे कुछ भी कहे, लेकिन उनके खिलाफ मेरे दिल में कोई भी दुर्भावना नहीं है.
बता दें कि मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष के पहले अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को संसद में सार्थक और बाधा रहित बहस की उम्मीद जताई. मोदी ने सदन में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस से पहले कहा, “आज हमारे संसदीय लोकतंत्र का महत्वपूर्ण दिन है. मुझे उम्मीद है कि मेरे साथी सांसद इस अवसर पर सार्थक, विस्तृत और बाधा रहित बहस करेंगे.” आपको बता दें कि मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस को प्रस्ताव पर अपने विचार रखने के लिए 38 मिनट का समय दिया गया.