भारी तबाही 17 हज़ार मौत, 82,000 फ़सल ख़त्म, 5000 मकान ध्वस्त

वियतनाम में उष्णकटिबंधीय तूफान ‘सोन तिन्ह’ के कारण 20 लोगों की मौत हो गई तथा 16 अन्य लापता हो गए। देश की राहत बचाव समिति ने शनिवार को यह जानकारी दी। इस दौरान 14 लोग घायल भी हुए हैं।

उष्णकटिबंधीय तूफान ‘सोन तिन्ह’ के बाद भारी बारिश से उत्तरी वियतनाम में बाढ़ आ गई तथा उत्तरी तटीय इलाके में गुरुवार को भूस्खलन हुआ जबकि राजधानी हनोई में मूसलधार बारिश के कारण पानी भर गया।

राहत एवं तलाश के लिए वियतनाम राष्ट्रीय समिति की रिपोर्ट के अनुसार 5,000 से अधिक मकान क्षतिग्रस्त हो गए। करीब 82,000 हैक्टेयर क्षेत्र में लगी फसल नष्ट हो गई और करीब 17,000 जानवर मारे गए।

 

आपदा निवारण के लिए वियतनाम की संचालन समिति ने शनिवार को अलग से जारी एक बयान में कहा कि अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश के आसार हैं।



Exclusively Reported First at: भारी तबाही 17 हज़ार मौत, 82,000 फ़सल ख़त्म, 5000 मकान ध्वस्त

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *