हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट में बुधवार को एक बड़ा हादसा होने से बच गया। कुवैत से आये जजीरा एयरवेज के विमान में लैंडिंग के वक्त उसके इंजन में आग लग गई। लेकिन, विमान में सवार सभी 145 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और इंजान में लगी आग भी बुझा दी गई। फ्लाइट को निरीक्षण में रखा गया है।

एयरपोर्ट प्रवक्ता के मुताबिक, कुवैत से हैदराबाद आनेवाली जजीरा एयरवेज की फ्लाइट जे9 608 के लैंडिंग करते वक्त रात करीब एक बजकर तीन मिनट पर उसके इंजन की दायीं ओर स्पार्क हो गया।

प्रवक्ता ने बताया- “जल्द ही यह स्पार्क इंजन में आग का रूप ले लिया और विमान को फौरन रोक दिया गया। जीएमआर एयरपोर्ट प्रोटोकॉल के अनुसार, अथॉरिटी की तरफ फायर टेंडर एयरक्राफ्ट को फौरन बुलाया गया। लेकिन, तब तक पायलट के अचानक इंजन के बंद करने के चलते आग पर अपने आप काबू पा लिया गया।”
इनपुट: HM


Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *