खाड़ी देश जैसे कतर कुवैत ओमान यमन सऊदी अरब और अरब अमीरात जैसे देशों में रह रहे भारतीय प्रवासियों के लिए, भारत विदेश मंत्रालय की मुखिया सुषमा स्वराज में एक अनूठी पहल शुरू की है.
खाड़ी देशों में रह-रह प्रवासियों के लिए अब नौकरी की एक और जगह बन गई है, जिसका नाम कजाकिस्तान है, सुषमा स्वराज ने इस देश में भ्रमण कर दोनों देशों के वैश्विक रिश्तो को और आगे ले जाने हेतु कई फैसले लिए, जिसमें भारतीय प्रवासियों की सुरक्षा, काम और वेतन में ईमानदारी, और भारतीय प्रवासियों के हित के हित की सुरक्षा प्रमुख रही.
आपको बताते चलें कजाकिस्तान और भारत के ऐतिहासिक Bandhan ढाई हजार साल से भी पुराने हैं, और अभी कजाकिस्तान भारत का मध्य एशिया में सबसे बड़ा ट्रेड और इन्वेस्टमेंट पार्टनर है.
अगर आप एक भारतीय प्रवासी हैं तो आपके लिए क्या बढ़िया खबर है?
आप कजाकिस्तान में वीजा और पासपोर्ट के बाद आसानी से नौकरी हासिल कर सकते हैं भारतीय दूतावास इस क्रम में आपकी पूरी सहयोग करेगा.
आप कजाकिस्तान में हैं और फंसे हैं या किसी भी तरीके की परेशानी में है भारतीय दूतावास से संपर्क करने पर हर हाल में आपको आपकी समस्याओं से केवल भारतीय दूतावास ही नहीं कजाकिस्तान की लोकल अथॉरिटी भी मदद करेगी.
भारतीय प्रवासियों के न्यूनतम वेतन और हितों की समझौते में कहीं पर भी कजाकिस्तान नहीं झुकेगा या चुकने की कोशिश करेगा.
अगर आपने कजाकिस्तान में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह अब उत्तम समय है जब आप कजाकिस्तान में अपने नौकरी वाली दुनिया की शुरुआत कर सकते हैं.