अगर आप भारत से हैं और क़तर, कुवैत, बहरीन, ओमान, येमन, सउदी या UAE में हैं तो आपके लिए भारतीय सरकार ने एक नयी सेवा जारी किया हैं.  इस सेवा से संबंधित सारी जनकारिया नीचे इस प्रकार हैं.
 

 
दुबई में उन्होंने भारत के वाणिज्य दूतावास ने आगामी माफी जिसमें वीज़ा से सम्बंधित कोई समस्या या किसी भी अन्य समस्या के निदान का लाभ उठाने के इच्छुक अनियंत्रित भारतीय प्रवासियों के लिए एक हॉटलाइन मोबाइल नंबर और एक ईमेल पता स्थापित किया है।
24/7 हेल्पलाइन नंबर 056 546 3903 है और ईमेल indiaindubai.amnesty@gmail.com है।
वाणिज्य दूतावास परिसर में आपके लिए एक हेल्पडेस्क भी उपलब्ध कराया गया है।
 
क्या होगा आपको इससे फ़ायदा ?

  • UAE  या अन्य खाड़ी देश में कही पे किसी भी प्रकार की समस्या हो इन संपर्कों के ज़रिए सीधा अपनी बात रख सकते हैं.
  • UAE या अन्य खाड़ी देश में किसी प्रकार के कम्पनियों से सिकायत हो और आपकी बात कोई नहि सुन रहा हो तो आप अपनी शिकायत यहा रख सकते हैं.
  • UAE या अन्य खाड़ी देश में कभी भी किसी प्रकार के करणो के चलते आपको वापस भारत लौटना हो और आपको छुट्टी मिलने में दिक़्क़त आ रही हैं तो यहा सम्पर्क करे आपको ज़रूर सहयोग मिलेगा.

 
UAE में और भारतीय तक इस ख़बर को पहुँचाये ताकि अधिक अधिक लोग इस भारतीय सेवा प्रणाली का लाभ उठा पाए.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *