अभी-अभी सऊदी अरब से एक बड़ी खबर आ रही है सऊदी और कनाडा के बीच में चल रहे खटपट के बीच सऊदी ने कनाडाई सारे व्यापारिक और इन्वेस्टमेंट को  रोक दिया था और कल के जारी बयान में सऊदी अरब में कनाडा के यूनिवर्सिटी से आए हुए सारे छात्रों के ऊपर में भी प्रतिबंध लगा दिया और उन्हें भी 24 घंटे के अंदर में सऊदी अरब को छोड़ने के लिए अलर्ट जारी कर दिया.

अभी अभी जो खबर आ रही है उसके अनुसार सऊदी अरब में सऊदी अरब से टोरंटो के लिए सारी फ्लाइटों को रद्द कर दिया है उसके ऊपर प्रतिबंध लगा दिया है जी यह एक बड़ी खबर जो सऊदी अरब से अभी अभी आई है आप अब सऊदी अरब से टोरंटो के लिए कोई भी फ्लाइट नहीं ले सकते हैं जो भी फ्लाइट है सबके ऊपर में प्रतिबंध लग चुकी हैं और यह प्रतिबंध अनिश्चितकालीन है जब तक कि सऊदी अरब अपने तरफ से कोई बयान जारी नहीं करता है.
 
 
 
सऊदी अरब में कनाडा के ऊपर में स्क्रीन लगाया क्योंकि सऊदी अरब का कहना है कि कनाडा उनके आंतरिक मामलों में दखलअंदाजी कर रहा है जिसको सऊदी अरब किसी भी हाल में नहीं सह सकता है क्योंकि सऊदी अरब किसी भी देश के आंतरिक मामलों में कोई दखलंदाजी नहीं करता है अतः फल स्वरुप सऊदी अरब भी नहीं चाहता है कि कोई भी देश उसके आंतरिक मामलों में दखल अंदाजी करें.
 

 
मिली जानकारी के अनुसार कनाडा सऊदी अरब में जेल में बंद महिला कार्यकर्ताओं जिसने की सऊदी अरब में महिलाओं के लिए गाड़ी चलाने का निश्चय उठाना था को जेल से छुड़ाने के लिए अपना मंतव्य सऊदी अरब के आंतरिक मामलों में रखा था और कनाडा लगातार जेल में बंद ऐसे महिला कार्यकर्ताओं के ऊपर ह्यूमन राइट violation  के अंतर्गत इन लोगों की रिहाई की मांग कर रहा था

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *