राजस्थान के श्रीगंगानगर में एक विमान एयरपोर्ट पर बाउंड्री वॉल को तोड़ते हुए बाहर निकल गया. सुप्रीम एयरलाइंस का यह 9 सीटर विमान जयपुर से श्रीगंगानगर आ रहा था. मगर लैंडिंग के दौरान लालगढ़ हवाई अड्डे पर दुर्घटना दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

विमान हवाई पट्टी की दीवार को तोड़ते हुए बबूल के पेड़ पर जा अटका. जिससे इसका अगला पंखा टूट कर बिखर गया.एयरलाइंस ने हादसे की जांच के लिए सिविल एविएशन डिपार्टमेंट के डायरेक्टर जनरल को सूचित किया है.

गौरतलब है कि सुप्रीम एयरलाइंस की शुरूआत 10 जुलाई को राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने एयरपोर्ट पर हरी झंडी दिखा कर की थी. जयपुर श्रीगंगानगर के बीच रोजाना दो उड़ान है.

मंगलवार की शाम 5:30 बजे अचानक से लैंडिंग के दौरान दीवार की तरफ जाकर टकरा गया. पायलट के अनुसार, पक्षियों का झुंड हवाई पट्टी पर था.

इससे बचने के लिए विमान मोड़ा मगर तेज गति में होने की वजह से कंट्रोल के बाहर हो गया और अगला हिस्सा दीवार पर चढ़ा गया.
इनपुट: aajtak

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *