कुवैत ने बर्ड लू की आशंका के चलते भारतीय पोल्ट्री उत्पादों के आयात पर एक बार फिर प्रतिबंध लगा दिया है। ज्ञात हो कि पिछले माह में ही कुवैत ने भारत से आयात का प्रतिबंध हटाया था। कुवैत के कृषि मामलों के प्राधिकरण ने भारत के एग्रीकल्चर एंड प्रोसेस्ड फूड एक्सपोर्ट अथॉरिटी (एपीडा) को पोल्ट्री प्रोडक्ट के आयात पर प्रतिबंध के संबंध में सूचित किया है।
कुवैत के प्रतिबंध का कारण इस वर्ष त्रिपुरा और मिजोरम में सामने आए बर्ड लू के मामलों को माना जा रहा है। हालांकि वहां कुछ ही समय में बर्ड लू पर काबू पा लिया गया था और सरकार ने क्षेत्र को बर्ड लू से मुक्त घोषित कर दिया था।
भारतीय अधिकारियों का मानना है कि कुवैत ने यह कदम ऐहतियात के तौर पर उठाया है, जो अस्थाई है। भारत द्वारा स्थिति स्पष्ट किए जाने के बाद कुवैत अपने निर्णय की एक बार फिर समीक्षा कर सकता है। हालांकि भारतीय पोल्ट्री उत्पादों का कुवैत को निर्यात बहुत ही कम है, लेकिन कुवैत के इस निर्णय का अन्य खाड़ी देशों में गलत मैसेज जाने के डर से भारतीय निर्यातकों में चिंता है।
अन्य खाड़ी देशों में सऊदी अरब और ओमान भारतीय पोल्ट्री उत्पादों के बड़े आयातक हैं। कुवैत के इस निर्णय से यदि इन देशों में भारतीय पोल्ट्री उत्पादों की मांग घटती है तो इसका सीधा नुकसान हमारे पोल्ट्री उद्योग पर पड़ेगा।