सोशल साइट पर लाठी गैंग के नाम से मशहूर हो चुके एक गिरोह के युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस गिरोह से ताल्लुक रखने वाले युवक शहर में मारपीट की कुछ घटनाओं में शामिल रहे हैं। पकड़ा गया आरोपी सालियर गांव में हुए बवाल के मामले में सालों से फरार चल रहा था और वह पुलिस से बचने के लिए सऊदी अरब जाकर नौकरी करने लगा था।
 

गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सालियर गांव में वर्ष 2002 में बवाल की घटना हुई थी। इसमें दो पक्षों के बीच जमकर बवाल हुआ था। इस मामले में पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा था। इस मामले में बब्बन उर्फ शाहनवाज निवासी पाडली फरार चल रहा था।
 
 
पुलिस के मुताबिक बब्बन घटना के बाद नौकरी करने सऊदी अरब चला गया था। इसके अलावा एक अन्य आरोपी भी फरार चल रहा था। बताया गया कि शहर में मारपीट करने वाले युवकों ने सोशल साइट पर अपने समूह का नाम लाठी गैंग रखा था।
 

एसएसआइ देवराज शर्मा ने बताया कि बब्बन अपने भाई की शादी के लिए सऊदी अरब से वापस आया था। पुलिस ने सूचना के आधार पर बुधवार की रात को उसे गिरफ्तार कर लिया। एसएसआइ ने बताया कि बब्बन भाई की शादी के बाद वापस लौटने वाला था।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *