अपनी अपनी यात्रा मंगलमय होने की उम्मीद के साथ अपने घरों से बाहर निकले 60 लोगों के लिए आज का मंगलवार बहुत ही अमंगल साबित हुआ है. बता दें कि आज के मंगलवार को एक दर्दनाक बस हादसा हो गया जिसमें 32 लोग अकारण मारे गए हैं, जबकि 28 लोग घायल हुआ हैं, जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. मारे गए लोगों में सात मासूम बच्चे भी शामिल हैं.

यह हादसा तेलंगाना के जगतियाल में आज सुबह हुआ है. हादसे के बाद राज्य के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने गहरा दुःख व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों के 5-5 लाख रुपये मुआवजा देने का आदेश दिया है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तेलंगाना राज्य परिवहन निगम (टीएसआरटीसी) की यह बस मंगलवार सुबह कोंदागट्टू से के जगतियाल लौट रही थी. तभी रास्ते में शनिवारपेट गांव के पास सड़क से फिसलकर खाई में गिर गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को किसी तरह बस से बाहर निकाला.
 
 
वहीं घायलों को नजदीकी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. कहा जा रहा है बस का ब्रेक फेल हो जाने के वजह से ही यह हादसा हुआ है. हालांकि पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *