दुबई में कथित रूप से एक ऐसा मामला सामने आया है जो काफी शर्मसार करने वाला है। अपने सामने एक व्यत्कि को ऊंची आवाज में बात करता देख भारतीय शख्स आग बबूला हो गया और हत्या जैसी संगीन वारदात को अंजाम दे डाला।
इस मामले में मीडिया रिपोर्ट में सामने आ रही खबरों की माने तो कोर्ट ऑफ फर्स्ट इनटेंस में 37 वर्षीय निर्माण मजदूर पर हत्या और बिना लाइसेंस के शराब पीने का आरोप लगाया गया है।
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक एक चश्मदीद ने आरोप लगाया कि 30 मार्च को पीड़ित के लिए अल कुसेस में विदाई दावत का आयोजन किया गया था। वहां पर शराब के नशे में भारतीय मजदूर ने उसे चाकू मार दिया। पीड़ित की पहचान नहीं हो पाई है।
चश्मदीद के हवाले से कहा गया है कि दावत के दौरान मोबाइल पर ऊंची आवाज में बात करने को लेकर आरोपी और पीड़ित के बीच झगड़ा हो गया। उन्होंने कहा कि आरोपी ने चाकू उठाया और पीड़ित के पेट में घोंप दिया।
उसके बाद उसने चाकू निकाला और भाग गया। जहां पार्टी चल रही थी उस बिल्डिंग में सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ था। जिसमें में रिकॉर्ड फुटेज में यह देखा गया है आरोपी शख्स जब शौचालय में प्रवेश कर रहा था उस दौरान वो चाकू को छुपाने की कोशिश भी कर रहा था। जब वो शौचालय से बाहर निकला तो उसके हाथ में चाकू नहीं नजर आई। हालांकि मामले की अभी जांच रही है।