अभी-अभी सऊदी अरब से एक और बड़ी खबर आ रही है सऊदी अरब में एक भारतीय कामगार की मृत्यु हो गई है जिसके फ़ोटो, पास्पोर्ट और ये कुछ बातें साथ रहने वाले एक युवक ने बतायी हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार सऊदी अरब में इस मृत्यु की दर्ज तिथि 8 सितंबर है और सारी डिटेल जारी करने वाले युवक ने बताया की मृतक का परिवार आती ग़रीब हैं.
साथ ही युवक के पते के बारे में ज़िक्र करते हुए युवक ने बताया की मृत युवक भारत के उतर प्रदेश का निवासी हैं, जो की ग़ाज़ीपुर से ताल्लुक़ रखता हैं, और साथ ही गाँव के बारे में जानकारी देते हुए बताया की वह ग्राम भतरपुर और थाना बहरियाबाद का हैं.
साउदी अरब के क़ानून के अनुसार मृत व्यक्ति के शव को भारत लाने में मुश्किल हो रही हैं, अतः साथी कामगारों ने भारतीय दूतावास, ज़ेवर विधायक धीरेंद्र सिंह, विदेश मंत्रालय और विदेश मंत्री से भी ट्वीट कर मदद माँगी हैं लेकिन अब तक इस मामले में कोई ठोस पहल नही दिखायी दी हैं,
हालाँकि ज़ेवर विधायक ने ट्वीट के माध्यम से तुरंत इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया और सम्बंधित अधिकारियों को मामले की जानकारी देकर, आगे के कार्य को करने का रिक्वेस्ट किया हैं.