मां की ममता अपने बच्चों के लिए क्या होती है, इसका अंदाजा हम सभी को है. लेकिन, एक तीसरी महिला जब किसी मासूम को मां की तरह अपना दूध पिलाने के लिए तैयार हो जाती है तो उस महिला का मां के रूप में कद और ज्यादा बड़ा हो जाता है. फिलिपीन्स की एक एयरहोस्टेस फिलहाल इसी वजह से चर्चा में है. पत्रिशा फिलिपीन्स एयरलाइंस में एयरहोस्टेस के रूप में काम करती हैं. 6 नवंबर को पत्रिशा को अजीब स्थिति का सामना करना पड़ा.
 

 
विमा टेक ऑफ कर चुका था. अचानक से एक नवजात रोने लगा. बच्चे की मां ने उसे चुप कराने की पूरी कोशिश की, लेकिन वह चुप नहीं हो रहा था. बच्चे की रोने की आवाज सुनकर पत्रिशा वहां पहुंची. बच्चे की मां ने बताया कि फॉर्मूला मिल्क समाप्त हो गया है. ऐसे में पत्रिशा ने अपनी ब्रेस्ट फिडिंग कराने का ऑफर दे दिया. वहां, उस समय इसके अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं था कि बच्चे का पेट भरा जा सके.
 

 
उसकी मां इस बात के लिए तैयार हो गई और पत्रिशा ने बच्चे को अपना दूध पिलाना शुरू कर दिया. दूध पीते ही बच्चा चुप हो गया. इस घटना को देखकर फ्लाइट में मौजूद सभी लोगों का दिल भर आया. बच्चे की मां ने पत्रिशा का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया.
 
 
 
इस पूरी घटना को लेकर पत्रिशा का कहना है कि मैं भी एक मां हूं और इस एहसास को अच्छे से महसूस कर सकती हूं. एक मां के लिए बच्चे का भूख से तड़पना बहुत तकलीफ वाला पल होता है. फिलिपीन्स एयरलाइंस ने पत्रिशा को इस नेक काम के बदले तुरंत प्रमोशन दे दिया. इसके अलावा पूरी दुनिया में उनकी तस्वीर वायरल हो रही है. हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है.
 

 
फेसबुक पर उनके इस पोस्ट को 29 हजार 500 लोगों ने शेयर किया है. 6300 लोगों ने कमेंट किया है, जबकि 1.44 लाख लोगों ने लाइक किया है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *