बिहार के जमुई के डीएम धर्मेंद्र कुमार की पत्नी ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि यूपी के हरदोई की एसडीएम से मेरे पति के अवैध संबंध हैं, इसलिए वे मुझे तलाक देने चाहते हैं। वत्सला सिंह ने अपने पति पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया है।
डीएम पर जांच प्रभावित करने का आरोप
वत्सला सिंह ने कहा कि मैंने मामले की शिकायत प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, योगी आदित्यनाथ और कई अधिकारियों से की है। मेरी शिकायतों की अब तक ठोस जांच नहीं की गई है। वत्सला ने आरोप लगाया कि डीएम धर्मेंद्र अपने प्रभाव से जांच को प्रभावित करते हैं।
अगर मेरे साथ कुछ हुआ तो मेरे पति जिम्मेवार
जमुई डीएम की पत्नी ने कहा कि 21 नवंबर को मैं अपने पति के साथ रहने जमुई गई थी, लेकिन मुझे घर के अंदर नहीं जाने दिया गया। रात तक बाहर जमीन पर बैठी रही। बाद में जिला प्रशासन ने कहा कि 6 दिसंबर को बात कराई जाएगी। वत्सला ने कहा कि मैं डिप्रेशन में जी रही हूं। अगर मेरे साथ कुछ होता है तो इसके जिम्मेवार मेरे पति और आरोपित एसडीएम होंगी।
पति के साथ रहना चाहती हूं
वत्सला ने कहा कि मैं अपने पति के साथ रहना चाहती हूं। मेरा पूरा परिवार सदमे में जी रहा है। मैं फिर जमुई जाऊंगी और पति से मिलने का प्रयास करूंगी। डीएम की पत्नी का कहना है कि अधिकारी मेरे घर को बसाने की कोशिश करें। बता दें कि इसी साल मार्च में धर्मेंद्र ने पत्नी से तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी दी थी।