देश की जनता आज राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम विधानसभा चुनाव के नतीजों का इंतजार कर रहा है। इन राज्यों में हुए चुनाव की सभी सीटों के रुझान आ गए हैं। कांग्रेस हिंदी बेल्ट के राज्यों यानी मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में अच्छा प्रदर्शन करते हुए राज्य में बड़ी पार्टी के तौर पर उभरती दिख रही है। इस बीच एक मुख्यमंत्री का अपना इस्तीफा भी दे दिया है।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया हैं। हार के बाद सीएम ने इस्तीफा दिया है। रमन ने कहा कि मैं नैतिक रूप से हार की जिम्मेवारी लेता हूं। जीत को लेकर कांग्रेस को बढ़ाई देता हूं। बता दे कि मतगणना में कांग्रेस छत्तीसगढ़ में भाजपा से काफी अंतर से बढ़त बनाए हुए है।
15 साल से रह चुके हैं सीएम
रमन सिंह ने अपनी करियर की शुरूआत जनसंघ से की। जिसके बाद वह विधानसभा चुनाव में जीते। फिर 1999 में लोकससभा का चुनाव जीते और अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में केंद्र में मंत्री बने। 2003 से लेकर अबतक रमन सिंह छत्तीसगढ़ के सीएम पद पर रहे। इसके अलावे भी भाजपा के कई महत्वपू्र्व पद को संभाल चुके हैं।