यमनी विद्रोहियों ने सऊदी अरब को फिर निशाना बनाया है. सऊदी अरब के एक एयरपोर्ट पर रविवार शाम यमनी विद्रोहियों के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए. सऊदी सेना के मुताबिक यह हमला ऐसे समय हुआ है जब अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो शांति वार्ता के लिए ईरान जाने वाले हैं। पिछले कुछ दिनों में क्षेत्रीय तनाव बढ़ा है. अपना सर्विलांस ड्रोन मार गिराये जाने के बाद अमेरिका लगातार ईरान पर सैन्य कार्रवाई की धमकी दे रहा है. गुरुवार को ईरान ने अमेरिका के एक सर्विलांस ड्रोन को मार गिराया था। सर्विलांस ड्रोन को मार गिराये जाने के बाद अमेरिका ने ईरान पर और आर्थिक प्रतिबंध लगाने और सैन्य कार्रवाई की धमकी दी है. आर्थिक पाबंदियों के जरिये अमेरिका ईरान पर और दबाव बनाने की कोशिश में लगा है. माना जा रहा है कि ईरान पर अमेरिका के नये प्रतिबंध सोमवार यानी 24 जून से लागू हो जाएंगे. इसी बीच, सऊदी अरब के अभा हवाई अड्डे पर यह हमला हुआ है.
सऊदी अरब के अभा में एय़रपोर्ट पर जिस यमनी विद्रोही गुट ने हमला किया है उसे हुती के नाम से जाना जाता है. सऊदी अरब पिछले चार साल से भी अधिक समय से यमन के इस विद्रोही गुट से जूझ रहा है बहरहाल, हुती के प्रवक्ता याहिया अल-सरी ने बताया कि रविवार से पहले विद्रोहियों ने सऊदी अरब के अभा और जीजान में सऊदी हवाई अड्डों को निशाना बनाते हुए ड्रोन से हमले किए थे. यमनी विद्रोहियों ने 18 जून को विस्फोटक से भरे दो ड्रोनों के माध्यम से सऊदी अरब को निशाना बनाने का प्रयास किया जिनमें से एक को सेना ने मार गिराया था।
एक ड्रोन से दक्षिणी शहर को निशाना बनाया जा रहा था. गौरतलब है कि यमनी विद्रोही लगातार यहां हमले कर रहे हैं. सरकारी ‘सऊदी प्रेस’ एजेंसी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, ईरान से जुड़े हुती विद्रोहियों से लड़ रहे गठबंधन ने बताया कि एक ड्रोन ने अभा शहर में असैन्य आबादी वाले क्षेत्र को निशाना बनाया. वहीं दूसरे ड्रोन को यमनी हवाई क्षेत्र में ही मार गिराया गया.