पवित्र सावन माह में बाबा धाम देवघर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए राहत भरी खबर है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने 15 जुलाई से 15 अगस्त तक अनारक्षित बाबा धाम देवघर स्पेशल एक्सप्रेस चलाने की घोषणा की है। एक माह तक प्रतिदिन चलेगी यह ट्रेन मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार यह स्पेशल ट्रेन एक माह तक रोजाना चलाई जाएगी, जिसमें साधारण श्रेणी कुल 15 कोच लगाए जाएंगे। 05010 बाबा धाम स्पेशल गोरखपुर से रात 08.00 बजे से रवाना होगी। यह ट्रेन चौरीचौरा से रात 08.27 बजे से, देवरिया सदर से 9.13 बजे से, भटनी से 09.40 बजे से छूटकर मैरवा, सिवान, एकमा, छपरा, हाजीपुर, बरौनी, बेगूसराय, सुल्तानगंज होते हुए दूसरे दिन दोपहर 02.30 बजे देवघर पहुंचेगी।
05009 बाबा धाम स्पेशल देवघर से शाम 04.40 बजे से रवाना होगी। यह ट्रेन भागलपुर, सुल्तानगंज, मुंगेर, बेगूसराय, बरौनी, हाजीपुर, सोनपुर के रास्ते दूसरे दिन सुबह 04.50 बजे छपरा से छूटेगी। सिवान, मैरवा, भटनी, देवरिया और चौरीचौरा के रास्ते 11.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने आठ एक्सप्रेस ट्रेनों में विभिन्न तिथियों और स्टेशनों से शयनयान श्रेणी का एक-एक अतिरिक्त कोच लगाने की घोषणा की है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार 15018 दादर एक्सप्रेस में 11 जुलाई को गोरखपुर से तथा 15017 दादर एक्सप्रेस में 13 को एलटीटी से, 15052 पूर्वांचल एक्सप्रेस में 11 जुलाई को गोरखपुर से तथा 15051 पूर्वांचल में 12 को कोलकाता से, 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस में 11 जुलाई को गोरखपुर से तथा 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस में 12 को पनवेल से शयनयान श्रेणी के एक-एक कोच लगेंगे। इसके अलावा 22531-22532 छपरा-मथुरा-छपरा एक्सप्रेस में दस जुलाई को दोनों स्टेशनों से एक-एक कोच लगाए जाएंगे।
मार्ग बदलकर चलेगी बिहार संपर्क क्रांति और आम्रपाली एक्सप्रेस उत्तर रेलवे के तिलक ब्रिज स्टेशन पर नान इंटरलाकिंग का कार्य चल रहा है। इंटरलाकिंग के चलते विभिन्न तिथियों में दर्जन भर ट्रेनों का संचलन प्रभावित रहेगा। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार 12566 नई दिल्ली-दरभंगा बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 19, 20 व 21 जुलाई को शाहदरा -साहिबाबाद के रास्ते चलाई जाएगी। इसके अलावा 15708 अमृतसर-कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस 19 व 20 जुलाई को तथा 12204 अमृतसर-सहरसा गरीब रथ 20 व 21 जुलाई को अंबाला-मुरादाबाद के रास्ते चलाई जाएगी। अंडरपास पर धंसी रेल लाइन की मिट्टी बारिश का असर रेल लाइनों पर भी दिखने लगा है। मंगलवार को गोरखपुर-नौतनवां रेलमार्ग पर पीपीगंज और कैंपियरगंज के बीच नवनिर्मित अंडरपास के पास रेल लाइन की गिट्टी और मिट्टी धंस गई। इसके चलते नौतनवां-गोरखपुर पैसेंजर और 75008 डेमू ट्रेन डेढ़ घंटे तक विलंबित हुईं। पीपीगंज और कैंपियरगंज के बीच गाडिय़ां कासन नियंत्रित पर चलाई गई। रेलवे प्रशासन ने रेल लाइन की निगरानी के लिए नाइट वाचमैन तैनात कर दिया है।