रेल यात्री कृपया ध्यान दें वरना आपको बाद में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. बता दें कि रेलवे ने 19 ट्रेनों के परिचालन को पांच दिनों के लिए रद्द कर दिया है. जबकि पांच ट्रेनों का रुट बदल दिया गया है. रद्द ट्रेनों में से अधिकांश उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल होकर चलती है. लखनऊ रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर वाशेबल एप्रेन की मरम्मत और सुधार कार्य को देखते हुए उक्त फैसला लिया गया है. इन ट्रेनों का परिचालन 17 जुलाई तक रद्द रहेगा.
ये 19 ट्रेन रद्द रहेंगी
भारतीय रेलवे के अनुसार, लखनऊ-नई दिल्ली-लखनऊ के बीच चलने वाली गोमती एक्सप्रेस 13 जुलाई से 17 जुलाई तक रद्द रहेगी. वहीं, मालदा टाउन-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस को 16 जुलाई तक रद्द रखने का फैसला किया गया है. आनंद विहार टर्मिनल-मालदा टाउन एक्सप्रेस 14 जुलाई को रद्द रहेगी. बरौनी-अम्बाला हरिहर एक्सप्रेस 15 जुलाई से 18 जुलाई के बीच रद्द रहेगी. इसके अलावा, अम्बाला-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस 13 जुलाई और 16 जुलाई को रद्द रहेगी. प्रयाग-बरेली पैसेंजर को 14 जुलाई से 18 जुलाई तक रद्द रखा जाएगा. बरेली-प्रयाग पैसेंजर 13 जुलाई से 17 जुलाई तक रद्द रहेगी.
इसके अलावा, झांसी-लखनऊ-झांसी पैसेंजर, प्रयाग-लखनऊ-प्रयाग पैसेंजर, लखनऊ-सहारनपुर – लखनऊ पैसेंजर और वाराणसी-लखनऊ-वाराणसी पैसेंजर 13 जुलाई से 17जुलाई के बीच रद्द रहेगी. इसके अलावा, सुलतानपुर-लखनऊ-सुलतानपुर, प्रतापगढ-लखनऊ-प्रतापगढ, प्रयाग घाट-बरेली-प्रयाग घाट, कानपुर सेन्ट्रल-लखनऊ-कानपुर सेन्ट्रल एमईएमयू , लखनऊ-शाहजहांपुर-लखनऊ एमईएमयू और बाराबंकी-कानपुर सेन्ट्रल-बाराबंकी एमईएमयू भी 13 जुलाई से 17 जुलाई के बीच रद्द रहेंगी. भारतीय रेलवे के अनुसार, लखनऊ-रहीमाबाद पैसेंजर को 13जुलाई को रद्द रखने का फैसला किया गया है.
इन ट्रेनों के मार्ग में हुआ परिवर्तन
भारतीय रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, 13और 15जुलाई जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस बुढ़वल-सीतापुर सिटी-रोज़ा होकर जायेगी. 12,14और 16जुलाई को चलने वाली वाली अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस रोजा-सीतापुर सिटी-बुढ़वल होकर जायेगी. वहीं, 11 और 12जुलाई को चलने वाली वाली पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस रोजा-सीतापुर सिटी-बुढ़वल होकर चलाई जायेगी. उन्होंने बताया कि 14और 15जुलाई को चलने वाली वाली 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस बुढ़वल-सीतापुर सिटी-रोज़ा होकर जायेगी.